केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पत्र भेजकर दी जानकारी पूर्णिया. पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव द्वारा पूर्णिया, सीमांचल और कोसी क्षेत्र को धार्मिक, सामाजिक एवं आर्थिक दृष्टि से सशक्त बनाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार को भेजे गये प्रस्तावों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पत्र लिखकर सांसद पप्पू यादव को यह जानकारी दी है कि उनके 10 सितंबर 2024 को भेजे गए पत्र के आलोक में उच्चैठ भगवती स्थान (मधुबनी) से लेकर उग्रतारा भगवती, सिंहेश्वर, कुमारखंड, अररिया होते हुए पूर्णिया को जोड़ने वाले धार्मिक परिपथ के ग्रीनफील्ड पथ निर्माण प्रस्ताव को मंत्रालय गंभीरता से ले रहा है. गडकरी ने बताया कि परसरमा से अररिया खंड तक एनएच-327ई के मौजूदा राजमार्ग को हाईब्रिड एन्यूटी मॉडल के तहत दो लेन पेव्ड शोल्डर रोड में बदलने की स्वीकृति दी जा चुकी है. डीपीआर का काम प्रगति पर है, जिससे जल्द ही इस क्षेत्र की कनेक्टिविटी को नई रफ्तार मिलेगी. इसके अतिरिक्त, नवगछिया से मोहनपुर, रुपौली, भवानीपुर, धमदाह, बड़हरा, से जानकीनगर होते भटगामा से नरपतगंज होते एनएच- 57 तक जाने वाली स्टेट हाईवे को राष्ट्रीय राजमार्ग का दर्जा देने के पप्पू यादव के आग्रह पर भी मंत्रालय ने संज्ञान लिया है. वहीं, केंद्रीय मंत्री ने एनएच-31 नवगछिया से नरपतगंज में परिवर्तित करने के आग्रह का संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारी को प्रेषित कर करने की बात कही है. सांसद पप्पू यादव ने इस पत्र को जनता के विश्वास की जीत बताते हुए कहा कि यह क्षेत्रीय विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि सीमांचल की धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहरों को जोड़ने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और लाखों लोगों को रोजगार, सुविधा और सुरक्षा मिलेगी. पप्पू यादव ने नितिन गडकरी का धन्यवाद देते हुए कहा कि वे सीमांचल और कोसी के हक में इसी तरह जनहित के मुद्दों को लेकर आगे भी लगातार प्रयासरत रहेंगे, ताकि यह पिछड़ा क्षेत्र प्रगति की मुख्यधारा से जुड़ सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है