22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएनबी के सभी शाखाओं में एमएसएमई आउटरीच कार्यक्रम

पंजाब नेशनल बैंक

पूर्णिया. पंजाब नेशनल बैंक मंडल कार्यालय द्वारा अपने सभी शाखाओं में मेगा एमएसएमई आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह आयोजन कार्यक्रम का मुख्य इवेंट बिहार इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी (बियाडा) क्लस्टर ऑफिस परिसर मरंगा में हुआ. कार्यक्रम में बैंक के प्रधान कार्यालय डीजीएम डीके पात्रा एवं मंडल कार्यालय पूर्णिया के मंडल प्रमुख अमित कुमार राउत मौजूद थे. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बियाडा के डीजीएम शिव कुमार, बिहार इंडस्ट्री एसोसिएशन के चेयरमैन रूपेश कुमार, उद्योग विभाग के अन्य विशिष्ट अतिथियों द्वारा किया गया. इस अवसर पर पंजाब नेशनल बैंक के विभिन्न शाखाओ के प्रबंधकों के अलावा मुख्य प्रबंधक ज़ीशान अहमद, मनोज ठाकुर, अमित कुमार आदि मौजूद थे. कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्राहकों से जुड़ना और बैंक के विविध वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करने वाले एमएसएमई उत्पादों का प्रचार-प्रसार करना था. प्रतिभागियों ने बैंक द्वारा दी गयी प्रासंगिक वित्तीय जानकारी एवं सीधे संवाद की पहल की सराहना की. वहीं कार्यक्रम में करीब दो सौ से अधिक प्रतिष्ठित एमएसएमई इकाइयों के ग्राहकों ने भाग लेकर संभावित व्यावसायिक अवसरों पर चर्चा की. बैंक की डिजिटल सेवाओं का प्रदर्शन कर डिजिटल बैंकिंग समाधानों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाया गया. जबकि पचास से अधिक उच्चस्तरीय मौजूदा एमएसएमई प्रमोटर्स से चर्चा कर संभावित व्यावसायिक साझेदारी की संभावनाओं को तलाशा गया. उक्त आउटरीच कार्यक्रम से 211 संभावित लीड्स प्राप्त हुए. जिनका संभावित व्यवसायिक मूल्य करीब 110.00 करोड़ है. यह मजबूत सामुदायिक भागीदारी और व्यावसायिक संभावनाओं का प्रतीक है. बैंक के इस पहल को स्थानीय व्यावसायिको में काफी उत्साह देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel