भवानीपुर. पूर्व सांसद आनंद मोहन ने गुरुवार की रात्रि मुख्य बाजार निवासी जदयू के जिला महासचिव कृष्ण कुमार गुप्ता के घर पहुंचकर उनके पिता नागेश्वर आजाद के निधन पर सांत्वना दी. पूर्व सांसद आनंद मोहन ने कहा कि नागेश्वर बाबू प्रखर समाजवादी लोहिया और कर्पूरी के अनुयायी थे. उन्होंने कहा कि नागेश्वर बाबू बहुत ही नेक इंसान थे और सामाजिक कार्यकर्ता भी थे, हमेशा लोगों की मदद करते थे. ऐसे लोगों को चले जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है