केनगर. केनगर थाना पुलिस ने जमीन विवाद को लेकर हुई दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष में कांड अंकित करने के बाद थाना कांड से फरार चल रहे एक नामजद प्राथमिकी अभियुक्त को बुधवार की शाम गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष नवदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि गिरफ्तार नामजद प्राथमिकी अभियुक्त केनगर थाना क्षेत्र के झुन्नी कला पंचायत का झुन्नी कला गांव निवासी 38 वर्षीय प्रकाश यादव है. उन्होंने बताया कि बीते 5 फरवरी 2025 को गांव के वादी द्बारा जमीन विवाद में जमकर हुई खूनी संघर्ष में द्वितीय पक्ष के विरुद्ध थाना कांड संख्या-29/2025 धारा 307 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार नामजद प्राथमिकी अभियुक्त को आवश्यक कार्रवाई करने के बाद गुरुवार को न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है