24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पौधारोपण के साथ नव पदस्थापित शिक्षकों ने दिया योगदान

पौधारोपण के साथ

पूर्णिया. बीपीएससी से चयनित नव पदस्थापित प्रधान शिक्षकों के योगदान का सिलसिला सोमवार को शुरू हो गया है.प्रधान शिक्षकों को विभागीय निर्देश के अनुसार 26 जुलाई तक आवंटित विद्यालय में योगदान देना है. प्रधान शिक्षक पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए पहले पौधारोपण कर रहे हैं, फिर विद्यालय में योगदान दे रहे हैं. इसी कड़ी में कसबा प्रखंड के सबदलपुर पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय तालझारी में प्रधान शिक्षक सुमित भारती ने प्रखंड संसाधन केंद्र डगरूआ से नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के उपरांत विद्यालय में प्रभारी प्रधान शिक्षक मो.वसीम अख्तर,सहायक शिक्षक मो.जफर,अन्य सहायक शिक्षक शिक्षिकाओं और विद्यालय के बच्चों के साथ मिलकर पौधारोपण किया और योगदान समर्पित किया.इन्होंने कहा कि पेड़ पौधे पर्यावरण के सबसे महत्वपूर्व अंग हैं. हम पेड़ पौधों को जितना सुरक्षित रखेंगे और संवर्धित करेंगे हमारा पर्यावरण उतना ही स्वच्छ रहेगा. स्वच्छ पर्यावरण से हमारा समाज स्वस्थ रहेगा.वहीं प्राथमिक विद्यालय महंतबारी में प्रधान शिक्षक के रूप में श्री आशिक ने पौधारोपण किया और योगदान दिया. प्रधान शिक्षिका ज्योति कुमारी ने प्राथमिक विद्यालय प्रसाद टोला मजगामा में बच्चों के साथ विद्यालय परिसर में पौधा लगाया और योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel