27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अब जीविका समूह की दीदियों की बेटियां भरेंगी सपनों की उड़ान

अब जीविका के स्वयं सहायता समूह से जुड़ी दीदियों की बेटियों को एक नया आकाश मिला है.

पूर्णिया. अब जीविका के स्वयं सहायता समूह से जुड़ी दीदियों की बेटियों को एक नया आकाश मिला है. अब ये नव युवतियां महिला सशक्तीकरण की मिसाल पेश करते हुए इस आकाश में लंबे डग भरने को तैयार हैं. जीविका तथा प्रदान के संयुक्त प्रयास से जिले के चार प्रखंडों के कुल 17 नवयुवतियों को जीडीए (जनरल ड्यूटी असिस्टेंट) कोर्स के लिए वर्धमान भेजा गया है. ये प्रखंड हैं धमदाहा, बड़हरा कोठी, बनमनखी और बायसी. वर्धमान में हुनर विकास से संबंधित यह प्रशिक्षण कुल दो माह की अवधि का है. प्रशिक्षण पूरा करने के बाद ये सभी युवतियां देश के प्रतिष्ठित अस्पतालों में 10 हजार से 20 हजार रुपये तक की मासिक आय पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी सेवा प्रदान करेंगी. अपने परिवार की आर्थिक तरक्की में इन नव युवतियों का बड़ा योगदान होगा और अपने परिवार एवं समाज के विकास में योगदान दे सकेंगी. ये सभी युवतियां जीविका समूह से जुड़ी दीदियों की बेटी हैं. कौशल विकास कार्यक्रम के तहत जीविका तथा प्रदान के संयुक्त पहल पर इन सभी युवतियों को जिले के रेणु जीविका शिक्षण तथा प्रशिक्षण केंद्र में चार दिनों के प्रारंभिक प्रशिक्षण के बाद अपने क्षेत्र में उच्च प्रशिक्षण हासिल करने इन्हें वर्धमान भेजा जा रहा है. वर्धमान में प्रशिक्षण के साथ आवास एवं भोजन की निःशुल्क व्यवस्था है. इन युवतियों को वर्धमान में प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन की तरफ से पूरे दो माह तक जनरल ड्यूटी असिस्टेंट के लिए निःशुल्क प्रशिक्षित किया जायेगा. इस दौरान प्रशिक्षुओं को सभी सुविधाएं निःशुल्क प्राप्त होंगी. प्रशिक्षण पूरा करने के बाद देश के अलग अलग हिस्सों में इन्हें प्रतिष्ठित अस्पतालों में काम करने का अवसर प्राप्त होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel