पूर्णिया पूर्व. टेटगामा नरसंहार कांड में मुफस्सिल थाना पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. गिरफ्तार आरोपित में बोकाइ उरांव ग्राम जुलाहा टोला शामिल है. मुफस्सिल थानाध्यक्ष सुदिन राम ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त रामदेव उरांव का जीजा है, जो इस सामूहिक हत्याकांड में सक्रिय रूप से शामिल था. वहीं, कांड के अन्य दो आरोपियों रामदेव उरांव और संतलाल उरांव ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है, जिसके बाद उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है. इससे पहले नकुल उरांव,मोहम्मद सनाउल्लाह , छट्ठू उरांव, जमीरलाल उर्फ जवाहर लाल उरांव, बिट्टू कुमार उर्फ बिट्टू उरांव को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि कांड में संलिप्त अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही सभी को पकड़ लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा और कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी. मुफस्सिल थाना अध्यक्ष सुदीन राम ने बताया कि इस मामले में अबतक 6 नामजद अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है और 2 अभियुक्तों ने आत्मसमर्पण किया है.बता दें कि जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर पूर्णिया पूर्व प्रखंड के रजीगंज पंचायत के टेटगामा आदिवासी टोला में 6-7 जुलाई की रात डायन बिसाही के आरोप में एक ही परिवार के पांच लोगों को जलाकर मार दिया गया था. मृतकों में कातो देवी (70), उसके बेटा-बहू बाबूलाल उरांव (50 ) व सीता देवी (40) और पोता व उसकी पत्नी मनजीत कुमार (25) व रानी देवी (20) शामिल थे. मृतकों के घर से दो किमी दूर दरगाह घेसरिया बहियार के जलकुंभी से भरे चाप से पांचों शव को पुलिस ने बरामद किया था. नरंसहार के मामले में मुफस्सिल पुलिस ने 23 नामजद और डेढ़ सौ अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है