पूर्णिया. जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने एक बैठक की. बैठक में प्रतियोगिता के सफल आयोजन के मद्देनजर कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए. यह खेल प्रतियोगिता इंदिरा गांधी स्टेडियम में 4 दिनों तक चलेगी जिसका उदघाटन 11 अगस्त को प्रातः 11 बजे किया जाएगा. जिला खेल पदाधिकारी डेजी रानी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 1078 खिलाड़ी, 112 दल सहायक और 42 निर्णायक मंडल के सदस्य शामिल होंगे. कुल मिलाकर लगभग 1232 लोग इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे. खेल का समापन 14 सितम्बर को होगा. जिला पदाधिकारी ने खिलाड़ियों, दल सहायकों और निर्णायकों के लिए उचित आवासन की व्यवस्था के साथ साथ प्रतियोगिता के दौरान प्रतिदिन पौष्टिक एवं ताजा भोजन तथा अल्पाहार भी समय पर उपलब्ध कराने का निदेश दिया है. वहीं सभी के आवासन और भोजन की व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए विशेष टीम बनाई गई है. खेल पदाधिकारी ने यह भी बताया कि प्रतियोगिता के उद्घाटन और समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे जिसकी जिम्मेदारी एक विशेष समिति को सौंपी गई है, जिसमें किलकारी भवन, पूर्णिया के जिला समन्वयक एवं अन्य शिक्षक रहेंगे. वहीं विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा को लेकर डीएसपी मुख्यालय को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है