बीकोठी. प्रखंड संसाधन केंद्र में मंच को तोड़ सुधा मिल्क पार्लर भवन निर्माण करने पर स्थानीय लोगों ने आपत्ति जतायी है. इस बाबत स्थानीय लोगों ने डीएम को संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन देकर भवन निर्माण पर रोक लगाने की मांग की है. आवेदन में स्थानीय लोगों बताया है कि बीआरसी भवन निर्माण के लिए स्थानीय समाजसेवी स्व सहदेव प्रसाद एवं अन्य ने 2000 ई से पूर्व ही जमीन दान स्वरूप दिया था. उक्त जमीन के कुछ भाग में बीआरसी भवन एवं शेष भाग में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए रंगमंच एवं दर्शक दीर्घा का निर्माण किया गया है. लेकिन अब मंच को तोड़ कर सुधा मिल्क पार्लर का भवन निर्माण किया जा रहा है. इस संबंध में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी राम प्रबोध यादव ने बताया कि वरीय अधिकारी के आदेश पर सुधा मिल्क पार्लर के निर्माण हेतु सहमति दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है