बैस. बैसा प्रखंड के खपड़ा और मालोपाड़ा पंचायत में हाल ही में संपन्न उपचुनाव के विजयी जनप्रतिनिधियों को गुरुवार को शपथ दिलाई गई.शपथ ग्रहण कार्यक्रम प्रखंड मुख्यालय स्थित कार्यालय कक्ष में आयोजित हुआ, जहां प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ हेम शंकर राही ने सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. गौरतलब है कि 9 जुलाई को हुए उपचुनाव में खपड़ा पंचायत से शगुफा ने मुखिया पद पर जीत दर्ज की. मालोपाड़ा पंचायत में सरपंच पद पर मसीना ने जीत हासिल की.वहीं वार्ड संख्या 13 से हसीबुर्रहमान ने वार्ड सदस्य पद पर और वार्ड संख्या 2 से प्रवीण खातुन ने पंच पद पर जीत दर्ज की. नंदनिया से अजमेरी और मालोपाड़ा से अरजी लाल हरिजन पंच पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए. वहीं मंझोक पंचायत में पंच पद रिक्त रह गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है