बनमनखी. भारतीय स्टेट बैंक का शाखा स्केल 3 से स्केल-4 हो जाने से शाखा प्रबंधक अमरनाथ कुमार का स्थानांतरण ठाकुरगंज हो गया. विहिप के प्रखण्ड अध्यक्ष सह सामाजिक कार्यकर्ता शिव शंकर तिवारी एवं उपाध्यक्ष मनोज चौधरी ने अंगवस्त्र प्रदान कर विदाई दी.नयी शाखा प्रबंधक पार्वती सिंह का स्वागत किया गया. शिवशंकर तिवारी ने कहा कि शाखा प्रबंधक अमरनाथ कुमार काफी सरल स्वभाव के थे.उनका व्यवहार आम ग्राहकों के साथ भी काफी अच्छा रहा.वह स्वयं भी अपने केबिन से निकलकर आम ग्राहकों का कार्य करते थे.नयी शाखा प्रबंधक पार्वती सिंह ने कहा कि मैं भी हरसंभव प्रयास करूंगी ताकि सभी ग्राहकों की समस्या का समाधान हो और हमें आप लोगो से भी सहयोग की अपेक्षा है.बनमनखी शाखा में पहली बार महिला शाखा प्रबंधक का योगदान हुआ है. ये भागलपुर से यहां पदस्थापित हुई हैं.इस अवसर पर बनमनखी शाखा के फिल्ड अधिकारी सिद्धार्थ कुमार,शंभू नाथ गुप्ता,मनोज कुमार मंडल,रवि कुमार,मनोज कुमार,डबल्यू कुमारआदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है