सांसद ने पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण के कार्य प्रगति का लिया जायजा पूर्णिया. पूर्णिया एयरपोर्ट से यात्री सेवा 17 अगस्त या 1 सितंबर 2025 से प्रारंभ होने की संभावना है. यह जानकारी पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने शनिवार को पूर्णिया एयरपोर्ट निर्माण स्थल का जायजा लेने के बाद पत्रकारों को दी. उन्होने कहा कि करीब 20 साल पहले हमने इस एयरपोर्ट का सपना देखा था, आज वह सपना हकीकत बनने जा रहा है. यह मेरे लिए सिर्फ एक निर्माण नहीं, एक उत्सव है. मैं चाहूंगा कि इसका शुभारंभ देश के प्रधानमंत्री के कर-कमलों से हो. इससे पहले सांसद ने एयरपोर्ट निर्माण के कार्य प्रगति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
इंडिगो एयरलाइंस ने किया है सर्वे
उन्होंने बताया कि इंडिगो एयरलाइंस और संबंधित विभागों ने सर्वे किया है. मैंने आग्रह किया है कि हैदराबाद, बंगलौर, दिल्ली और मुंबई के लिए दरभंगा मॉडल की तर्ज पर यात्री सेवाएं प्रारंभ की जायें. इस संबंध में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राममोहन नायडू से भी आग्रह किया गया था और उन्होंने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है. एयरपोर्ट निर्माण कार्य के दौरान एप्रन का ठेका गलत ठेकेदार को दिए जाने की सूचना पर सांसद ने कहा कि इसकी जांच के लिए मंत्रालय को पत्र लिखा गया है और मैं खुद पूरे विषय पर नजर बनाये हुए हूं.
लोगों को जल्द मिले जमीन का मुआबजा
जिन लोगों की ज़मीन एयरपोर्ट निर्माण में अधिग्रहित हुई है लेकिन अब तक मुआवजा नहीं मिला, उनके लिए सांसद ने पूर्णिया के कमिश्नर से बात की और जल्द मुआवजा दिलवाने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि जिन लोगों के पक्के मकान टूटे हैं और कम मुआवजा मिला है, उनके लिए एडीएम, भू-अर्जन पदाधिकारी और एयरपोर्ट अधिकारियों से बैठक की गई है.वहीं, बाउंड्री दीवार के टूटने से जिन पांच परिवारों को नुकसान हुआ, उन्हें सांसद ने 10-10 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता अपने स्तर से दी.
पूर्णिया को मिलेगा एक अंतरराष्ट्रीय पहचान
सांसद ने यह स्पष्ट किया कि पूर्णिया को हवाई, सड़क और रेल मार्गों से जोड़कर एक अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने का संकल्प उनका वर्षों पुराना है और इसके लिए वे लगातार संघर्षशील और प्रतिबद्ध हैं. इस मौके पर दिवाकर चौधरी, राजेश यादव, मो जहांगीर, सुडु यादव, निशी यादव, हरीश चौधरी मो इरफान, दिपांकर चटर्जी, डबलू खान, सुनिल राय, मनोज यादव,करन यादव, संगम यादव मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है