अब इलाज के लिए यहां आनेवाले मरीजों को मिलेगा लाभ पूर्णिया. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में लम्बे समय से लंबित रोगी कल्याण समिति का शुक्रवार को आमसभा द्वारा गठन कर लिया गया. इसके गठन के मौके पर मेडिकल कॉलेज के सभागार में पूर्णिया नगरनिगम की महापौर विभा कुमारी, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राजकुमार गुप्ता सहित प्राचार्य प्रो. डॉ हरिशंकर मिश्र एवं अधीक्षक डॉ. संजय कुमार उपस्थित थे. आयोजित आमसभा में बड़ी संख्या में पुरुष एवं महिलाओं ने हिस्सा लिया. इस मौके पर रोगी कल्याण समिति में दो लाभार्थी के रूप में रेणु देवी एवं संजय मोहन प्रभाकर का चयन किया गया. जीएमसीएच अधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि रोगी कल्याण समिति का गठन हो जाने के बाद अब इलाज के लिए यहां आनेवाले मरीजों को इसका सीधा लाभ तो मिलेगा ही साथ ही यहां कार्यरत चिकित्सकों, कर्मियों, स्वास्थ्य सुविधाओं सहित हर दिशा में निगरानी भी होगी. इसके अलावा समय समय पर सुझाव और विकासात्मक कार्यों को अंजाम देना भी आसान होगा.इससे पहले महापौर विभा कुमारी का स्वागत अस्पताल की महिला चिकित्सक ने बुके देकर किया. आमसभा में पहुंची महापौर विभा कुमारी ने अस्पताल का भी निरीक्षण किया. महापौर ने अस्पताल में मौजूद कई मरीजों एवं उनके परिजनों से भी मुलाकात करते हुए उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं से अवगत हुई. समिति के गठन के मौके पर सिविल सर्जन डॉ.प्रमोद कुमार कनौजिया, उपाधीक्षक डॉ. भरत कुमार, डॉ. दीनबंधु, डॉ कनिष्क कुणाल, डॉ. प्रेमप्रकाश, डॉ. तारकेश्वर, डा. सुधांशु, डॉ. ऋचा झा, डॉ. ऐश्वर्या राय, डॉ. पल्लवी, डॉ. नाहिद सहित पन्नालाल पटेल, मदन ठाकुर, रुपेश शर्मा, शंभू चौधरी, सीमा झा, अमेरिका देवी, ख़ुशी कुमारी, एथिक्स कमेटी सदस्य संजय पटवा आदि शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है