24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Patna News: भारत-पाक तनाव के बीच पप्पू यादव का बड़ा बयान, जानिए उन्होंने क्या कहा?

Patna News: पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने भारत-पाक में जारी तनाव के बीच कहा कि यह बहुत अच्छा मौका है, भारत को पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) लेकर ही मानना चाहिए. भारत सरकार पीओके वापस लाने का फैसला ले, फिर देखिए भारतीय सेना 24 घंटे में उसे वापस भारत में शामिल करा देगी.

Patna News: पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बीच भारत और पाकिस्तान में तनाव चरम पर है. इसी बीच बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने केंद्र सरकार से पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) वापस लाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि यह बेहतरीन मौका है, भारत अब पीओके लेकर ही माने. पप्पू यादव ने कहा कि वैश्विक समुदाय को डेलीगेशन भेजकर केंद्र सरकार को उन्हें अपने पक्ष में करना चाहिए.

भारतीय सेना में पीओके लेने की ताकत

निर्दलीय सांसद ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए यह बात कही. उन्होंने दावा किया कि हमारी सेना अपने शौर्य के बल पर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को आजाद कर पूरे कश्मीर को भारत में जोड़ देगी. उन्होंने फिर कहा कि केंद्र सरकार पाक अधिकृत कश्मीर को मुक्त कराने का निर्णय ले. भारतीय सेना 24 घंटे में पीओके को भारत में मिला देगी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पिछले महीने हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाकर पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. इस अभियान से बौखला कर  पाकिस्तान ने भारत के 15 शहरों में मिसाइल और ड्रोन हमलों की नाकाम कोशिश की. जवाबी कार्रवाई में भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान के एयर डिफेंस रडार सिस्टम को क्षतिग्रस्त कर दिया. फिलहाल दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है. गुरुवार रात भी पाकिस्तान की ओर से भारत में कई जगहों पर हमले की कोशिश की गई. जिसे कोशिश को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया.

इसे भी पढ़ें: CM Nitish Kumar: अचानक जेडीयू ऑफिस पहुंचे नीतीश कुमार, पार्टी प्रवक्ताओं की बैठक में मच गई हलचल

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel