पूर्णिया. आसमान क्लाउडी रहा पर बारिश पर ब्रेक, हवा शिथिल और उमस भरी गर्मी से पूरा जनजीवन अस्तव्यस्त रहा . बुधवार को फिर एक बूंद भी बारिश नहीं हुईऔर बिजली कटिंग की रफ्तार तेज रही. नतीजतन, हर कोई बेहाल और परेशान रहा. वैसे, आइएमडी की ओर से राहत की भी खबर है. आईएमडी के पूर्वानुमान केअनुसार, पूर्णिया जिले में वज्रपात के साथ तेज बारिश के आसार हैं. इसे देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. यह अलग बात है कि मौसम का तापमान पूरे दिन चढ़ा रहा. पूर्णिया में अधिकतम तापमान 37.0 एवं न्यूनतम तापमान 30.0 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है. वैसे, तापमान की रीयल फीलिंग 40 डिग्री से अधिक महसूस की गयी. इधर, पूर्णिया के मौसम इंडेक्स पूर्वानुमान की मानें तो अगले पांच दिनों तक कहीं हल्की तो कहीं मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. इस दौरान धूल भरी आंधी के भी आसार बने हुए हैं. मौसम इडेक्स में 29-30 जुलाई को भी बारिश की संभावना बतायी गयी है जबकि पूरे हफ्ते के लिए किसी तरह की चेतावनी जारी नहीं की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है