जलालगढ़. जलालगढ़ पुलिस ने विशेष छापामारी अभियान के तहत दो न्यायालय वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में पूर्णिया भेज दिया. जलालगढ़ थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि विशेष छापेमारी अभियान में पुलिस बल द्वारा थानाक्षेत्र के विभिन्न जगहों से दो वारंटी को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार वारंटी को न्यायिक हिरासत में गुरुवार को पूर्णिया भेज दिया गया. गिरफ्तार वारंटी में डुमरा गांव निवासी शंभु पासवान और मधेली निवासी अब्दुल करीम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है