बैसा. बैसा प्रखंड मुख्यालय स्थित ई कृषि भवन प्रांगण में एलवन वर्जन पॉश मशीन का निःशुल्क वितरण का किया गया. इसका नेतृत्व प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी नवीन कुमार ने किया. इस अवसर मुख्य अतिथि अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुधांशु कुमार मौजूद थे. प्रशिक्षण के दौरान अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सुधांशु कुमार ने उपस्थित सभी उर्वरक विक्रेता को बताया कि पूर्व में दिए गए पॉश मशीन बदलने का कार्य किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया एलवन पॉश मशीन डिजिटल कैश रजिस्टर है जो उर्वरक विक्रेताओं को डेबिट क्रेडिट, प्रीपेड कार्ड व क्यूआर स्कैनिंग के माध्यम से अपने ग्राहक से स्वीकार करने में सक्षम बनाता है. वहीं प्रशिक्षु प्रखंड कृषि पदाधिकारी नवीन कुमार ने बताया कि यह मशीन उर्वरक डीबीटी प्रणाली के तहत एक महत्वपूर्ण उपकरण है. इस प्रणाली के अनुसार खुदरा विक्रेताओं के द्वारा लाभार्थियों को की गयी वास्तविक बिक्री को सुव्यवस्थित व प्रबंधित करता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है