24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया विवि के पैट 2023 में भी गड़बड़ी होने की आशंका

पूर्णिया विवि के पैट 2023 में भी गड़बड़ी होने की आशंका है. यही वजह है कि 11 मार्च को रिजल्ट घोषित होने के बाद भी पूर्णिया विवि की ओर से नामांकन को टाला जा रहा है.

रिजल्ट घोषित होने के बाद आरक्षण रोस्टर व मूल्यांकन कार्य की हो रही समीक्षा

नामांकन में देरी से चयनित अभ्यर्थी भी बेचैन

पूर्णिया. पूर्णिया विवि के पैट 2023 में भी गड़बड़ी होने की आशंका है. यही वजह है कि 11 मार्च को रिजल्ट घोषित होने के बाद भी पूर्णिया विवि की ओर से नामांकन को टाला जा रहा है. जानकारी के अनुसार, विवि प्रशासन की ओर से आंतरिक जांच करायी जा रही है. डीन स्तर के पदाधिकारी बार-बार परीक्षा विभाग जाकर मूल्यांकन की समीक्षा कर रहे हैं. जबकि स्वयं कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह भी हाल के दिनों में कई बार परीक्षा विभाग का मुआयना कर चुके हैं. इस बीच, जांच कमेटी ने अपना प्रारंभिक मंतव्य विवि प्रशासन को उपलब्ध करा दिया है.

गौरतलब है कि पैट 2023 के लिए 19 विषयों में 790 अभ्यर्थियों ने अप्लाय किया था. पैट 2023 की लिखित परीक्षा 27 अक्टूबर 2024 को हुई थी. लिखित परीक्षा में 545 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. लिखित परीक्षा में 268 अभ्यर्थी पास हुए थे. फरवरी में पूर्णिया विवि ने इंटरव्यू आयोजित कराया था. मार्च में परिणाम घोषित करने के बाद पूर्णिया विवि को कुछ बिंदुओं पर जांच बैठानी पड़ी. इसमें तीन विषयों में आरक्षण रोस्टर के अनुपालन का भी मसला शामिल है. जबकि मूल्यांकन की पारदर्शिता की भी समीक्षा की जा रही है. इधर, जो अभ्यर्थी क्वालीफाइ कर गये हैं, वे नामांकन शुरू करने के लिए विवि पर लगातार दबाव बना रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel