बैसा. रौटा पुलिस ने मंगलवार को दुष्कर्म के मामले में फरार आरोपी के घर पर इश्तेहार चिपकाया है. अब इसके बाद कुर्की जब्ती की कार्रवाई होगी. रौटा थानाध्यक्ष कुमार कुणाल सौरव ने बताया कि रौटा थाना कांड संख्या 113/25 के फरार आरोपी आवेश उर्फ आवेश करनी के घर अमौर थानाक्षेत्र अंतर्गत सीमलबाड़ी गांव में इश्तेहार चिपकाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि अगर अब भी आरोपी आत्मसमर्पण नहीं करता है, तो उसके घर की कुर्की-जब्ती की जायेगी. वैसे उसकी गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है. इश्तेहार लगाने के दौरान पुअनि समीर कुमार पाण्डेय सहित पुलिस बल मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है