भवानीपुर. प्रखंड क्षेत्र के बसंतपुर चिंतामणि उसकावरी पंचायत के प्राथमिक विद्यालय महेशपुर में शनिवार को बच्चों के नामांकन को लेकर प्रभातफेरी निकाली गई. प्रभातफेरी का नेतृत्व प्रधानाध्यापक राकेश रोशन विद्यार्थी ने . प्रभातफेरी के दौरान श्री विद्यार्थी ने क्षेत्र के लोगों को जागरूक किया कि अभी नामांकन पखवारा चल रहा है.अपने-अपने बच्चों का नामांकन निर्धारित तिथि तक अवश्य करा लें ताकि आपका बच्चा शिक्षित हो सके. शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है. प्रभात फेरी में शिक्षिका सुमन कुमारी व विद्यालय के दर्जनों छात्र-छात्राएं शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है