24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाल सुधार पर्यवेक्षण गृह में योग दिवस पर कार्यक्रम

बाल सुधार पर्यवेक्षण गृह

पूर्णिया. जिला मुख्यालय स्थित पर्यवेक्षण गृह में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. पूर्णिया न्याय मंडल के अन्तर्गत समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार के इस बाल सुधार गृह में रहने वाले बच्चों के स्वस्थ शारीरिक व मानसिक विकास के लिए सराहनीय प्रयास किया गया. अखिल बिहारी मंच के पूर्णिया व बिहार प्रदेश के पदाधिकारीयो एवं सदस्यों ने इस मौके पर न्यायिक दण्डाधिकारी संजय कुमार सरोज, सुधार गृह के सुपरिटेन्डेन्ट धमेन्द्र कुमार उनके सहयोगी अंगद कु. महतो एवं अन्य कर्मचारियों के साथ सभी आगन्तुक समाजसेवियों ने वहां उपस्थित बच्चों व अन्य लोगों का मानसिक संताप दूर करने व उन्हें पुनर्वासित करने की बातों पर विचार-विमर्श किया. न्यायिक दण्डाधिकारी संजय सरोज ने बताया कि शीघ्र ही यहां स्थायी योग प्रशिक्षक की नियुक्ति भी होगी.योग दिवस के इस आयोजन में अखिल बिहारी मंच के प्रदेश अध्यक्ष डा. ज्ञान कुमारी राय, प्रदेश विधि सलाहकार ””किशोरी”” बबिता चौधरी, जिला अध्यक्ष कपूरचंद महतो, जिला सचिव पं. भागवत झा, सदस्य नैना जी, विभा कुमारी मनीष पासवान, डा. के. के. चौधरी, चंदन झा, राम कुमार झा, व योग- प्रशिक्षक डा.एस.के. सिन्हा, रंजना श्रीवास्तव, विकास कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel