24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

समाज के अंतिम पायदान के लोगों की तरक्की सरकार का लक्ष्य : लेशी सिंह

स्थानीय कला और उत्पादों को मिलेगा बढ़ावा

मंत्री ने तीन दिवसीय आकांक्षा हाट का किया उद्घाटन, स्थानीय कला और उत्पादों को मिलेगा बढ़ावापूर्णिया. पूर्णिया के आर्ट गैलरी सह प्रेक्षागृह में शनिवार को ‘आकांक्षा हाट’का शानदार आगाज हुआ. तीन दिवसीय आकांक्षा हाट का उद्घाटन बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के मंत्री लेशी सिंह ने की. इस मौके पर जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार,महापौर विभा कुमारी और उप विकास आयुक्त चंद्रिमा अत्री मौजूद थे. इस अवसर पर मंत्री श्रीमती शिंह ने कहा कि जिस प्रकार पूर्णिया को आकांक्षी जिला और इसके दो प्रखंड को आकांक्षी प्रखंड के रूप में लिया गया उसके तहत बेहतरीन कार्य को सभी ने मिलकर अंजाम दिया है. आशा, ममता सहित जितने भी विभाग के कर्मचारी और अधिकारी हैं, सभी ने मिलकर दोनों ही स्तरों पर अच्छा काम किया है. प्रखंड, पंचायत और गांव तक जिन लाभुकों को लाभ पहुंचाने में जिनकी भूमिका आम रहती है उन्हें सम्मानित किया जाना उनका उत्साह बढ़ाना हम सभी का दायित्व हैं. मंत्री ने कहा कि युवा हों, उद्यमी हों, कृषि नवाचार से जुड़े लोग हों चाहे जिस भी क्षेत्र के लोग हों उन्हें विभिन्न विभागों की मदद से उनका सहयोग किया जा रहा है ताकी सभी की आकांक्षायें पूर्ण हो सकें. इसी का परिणाम है कि पूर्णिया का मखाना विदेशों तक जा रहा है. सभी अपनी प्रतिभा का उपयोग कर रहे हैं. उन्होंने कहा यह आकांक्षा अपनी पूर्णता की और बढ़ रहा है.

प्रखंड और जिले में निर्धारित सारे छह सूचकांक हुए पूर्ण

इस मौके पर जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने कहा कि ””आकांक्षा हाट”” का मुख्य उद्देश्य जिले की कला और कलाकारों को एक पहचान दिलाना और उनके उत्पादों को बढ़ावा देना है. हाट में केवल खरीदारी ही नहीं, बल्कि सरकारी योजनाओं की जानकारी भी उपलब्ध है.यह हाट पूर्णिया की सांस्कृतिक विरासत और उद्यमिता को एक नई दिशा देने का एक सराहनीय प्रयास है. आकांक्षा हाट में इसी जिले के लोगों द्वारा निर्मित वस्तुयें, उनकी कला उनकी आकांक्षाओं की प्रदर्शनी लगाई गयी है. लगायी गयी यह प्रदर्शनी भी अपने आप में जिले में किये गये कार्यों का एक प्रतिबिम्ब है कि यह जिला आगे बढ़ रहा है और यह बेहद ख़ुशी की बात है.

बेहतर कार्य करनेवाले कर्मी हुए सम्मानित

डीएम ने कहा कि यहां आकांक्षा हाट के साथ साथ सम्पूर्णता अभियान के तहत हुए कार्यों को बेहतर ढंग से अंजाम तक पहुंचाने में जिन लोगों ने योगदान दिया है उनके सम्मान का भी अवसर है. गत वर्ष जुलाई से लेकर सितम्बर तक सम्पूर्णता अभियान चलाया गया था. इसके तहत इस जिले में काफी अच्छा कार्य हुआ. दो आकांक्षी प्रखंड बायसी और श्रीनगर इसमें छह सूचकांक जो निर्धारित किये गये थे स्वास्थ्य, जीविका आदि से जुड़े कार्यों को सफलता पूर्वक अंजाम दिया गया. जिला स्तर पर भी सम्पूर्णता अभियान के तहत यहां भी जो निर्धारित किये गये थे उनसभी की प्राप्ति कर ली गयी. बहुत अच्छा कार्य हुआ अब यह समय है उन सभी को सम्मानित करने का जिन्होंने इस लक्ष्य तक जिले और प्रखंड को पहुचाने में अपना अहम् योगदान दिया है. आज यह आयोजन इसी उद्देश्य से रखा गया है. इससे पहले आकांक्षा हाट में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये उत्पादों के स्टालों का मंत्री एवं जिलाधिकारी द्वारा अवलोकन किया गया.

हाट में लगाये गये दो दर्जन से अधिक स्टॉल

इस अवसर पर जिला एवं प्रखंड स्तर पर बेहतर कार्य करने वाले लोगों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. दूसरी ओर विभिन्न विभागों द्वारा लाभुकों के बीच बासगीत पर्चा, शौचालय निर्माण प्रोत्साहन राशि, ट्राइसाइकिल आदि का भी वितरण किया गया. इस सम्पूर्णता अभियान सम्मान समारोह एवं आकांक्षा हाट में लगभग दो दर्जन स्टाल के माध्यम से विभिन्न प्रकार की प्रदर्शनियां लगाई गयी थीं जिनमें कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग, आपदा, खाद्य आपूर्ति, कल्याण, बैंक आदि विभागों के साथ साथ किलकारी, जीविका, कृषि उत्पादों के स्टाल शामिल रहे. इसके अलावा दीदी की रसोई और अन्य फ़ूड स्टाल के जरिये विभिन्न व्यंजनों का भी लोगों ने लुत्फ़ उठाया. बताते चलें कि इस आकांक्षा हाट का समापन 4 सितम्बर को किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel