22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar By Election: रूपौली उपचुनाव में पुलिस पर वोटर को पीटने का आरोप, धरने पर बैठीं प्रत्याशी की पत्नी

बिहार के रूपौली उपचुनाव में मतदाता को पीटने का आरोप पुलिस पर लगा है. इसके विरोध में निर्दलीय उम्मीदवार की पत्नी सड़क पर उतरी है.

Bihar By Election: बिहार की एक सीट पर उपचुनाव हो रहा है. बुधवार को पूर्णिया की रूपौली विधानसभा के उपचुनाव को लेकर मतदान कराया जा रहा है. रूपौली उपचुनाव के लिए बेहद कड़ी निगरानी के बीच वोटिंग करायी जा रही है. इस बीच एक विवाद भी सामने आया जहां पुलिस प्रशासन पर एक मतदाता को पीटने का आरोप लगा है. इसके विरोध में निर्दलय प्रत्याशी की पत्नी समेत कई लोग सड़क पर उतरे और प्रदर्शन व नारेबाजी की.

धरने पर बैठी प्रत्याशी की पत्नी

रूपौली उपचुनाव के लिए हो रहे मतदान के बीच निर्दलीय प्रत्याशी सह पूर्व विधायक शंकर सिंह की पत्नी व जिला पार्षद प्रतिमा कुमारी धरना पर बैठ गयीं. उनके साथ कई महिला व पुरूष भी मौजूद रहे. सबने मिलकर नारेबाजी की.मतदान को प्रभावित करने का आरोप लगाया गया.

ALSO READ: Rupauli By Election: बिहार के रूपौली में मतदान शुरू, 321 बूथों पर 3 लाख से अधिक मतदाता डालेंगे वोट

क्या है पुलिस पर आरोप..

प्रदर्शन कर रही एक महिला ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे को पुलिस ने पीटा है. वहीं निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह की पत्नी ने कहा कि जबरन एक उम्मीदवार को वोट डालने का दबाव बनाया जा रहा है. ये तानाशाही नहीं चलेगी. रूपौली विधानसभा के बूथ नंबर 235,236,237,238 का यह मामला बताया जा रहा है.

रूपौली का मुकाबला…

बता दें कि रूपौली विधानसभा के उपचुनाव में कुल 11 प्रत्याशी मैदान में हैं. तीन लाख से अधिक मतदाता इन प्रत्याशियों के भाग्य का आज बुधवार को फैसला करेंगे. इस सीट पर राजद ने बीमा भारती, जदयू ने कलाधर मंडल को उम्मीदवार बनाया है. वहीं पूर्व विधायक शंकर सिंह भी निर्दलीय उम्मीदवार बनकर मैदान में उतरे हैं. गौरतलब है कि बीमा भारती के इस्तीफे के बाद यह सीट खाली हुई है. जिसपर उपचुनाव कराया जा रहा है.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel