पूर्णिया पूर्व. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की जिला कमेटी की एक बैठक लाइन बाजार झंडाचौक के पार्टी कार्यालय में आयोजित की गयी. इसकी अध्यक्षता पूर्णिया जिला किसान सभा अध्यक्ष मिथिलेश कुमार सिंह, मुखिया उर्फ बिशो सिंह ने की. कार्यक्रम में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिले में राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत 8 अगस्त को पूर्णिया मुख्यालय पर मतदाता पुनरीक्षण के सवाल पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. 13 अगस्त को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला दहन किया जाएगा. 21 अगस्त को पूर्णिया में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया जाएगा. इसमें पूर्णिया से विधानसभा चुनाव लड़ने पर विचार विमर्श कर रूपरेखा तैयार की जायेगी. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माकपा पोलित ब्यूरो के सदस्य व पूर्व सांसद बिहार के प्रभारी विजय राघवन एवं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के राज्य सचिव ललन चौधरी एवं केंद्रीय कमेटी के सदस्य पूर्व राज्य सचिव अवधेश कुमार मुख्य वक्ता के रूप में शामिल होंगे. बैठक में माकपा जिला सचिव सह जिला परिषद सदस्य राजीव सिंह ने कहा कि मुक्त व्यापार समझौते के तहत भारत के कृषि क्षेत्र पर कब्जा करने की कोशिश के खिलाफ और विश्व में युद्ध को बढ़ावा देने एवं अशांति फैलाने के विरोध में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पुतला दहन किया जाएगा. बैठक में मुख्य रूप से बालेश्वर मंडल,सुधि लाल मुंडा, लाल बहादुर उरांव ,गुड्डू महतो ,नारायण राम, सुदीप सरकार, सरोज कुमार, मोहम्मद लुकमान, रंजित मुरमू, सूरज नारायण चौहान, खुदरू उरांव,चंदन उरांव, राजू ऋषि, ब्रह्मदेव ऋषि, शंकर ऋषि, सुंदर ऋषि, श्रीलाल मुंडा, मोहम्मद कलाम आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है