23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पूर्णिया में पांच लोगों की हत्या मामले में 173 लोगों पर FIR, पुलिस की निगरानी में शवों का हुआ अंतिम संस्कार

Purnia Murder News: बिहार के पूर्णिया में एक डायन के संदेह में एक ही परिवार के पांच लोगों को जिंदा जलाकर मार दिया गया था. आज (मंगलवार) सुबह पुलिस अधिकारियों की निगरानी में कप्तान पुल में इन पांचो शवों का अंतिम संस्कार किया गया.

Purnia Murder News: बिहार के पूर्णिया में डायन के संदेह में एक ही परिवार के पांच लोगों को जिंदा जलाकर मार दिया गया. इस मामले में पुलिस की जांच तेज हो गई है और इसकी मॉनिटरिंग डीआइजी कर रहे हैं.

पुलिस ने इकट्ठा किया सबूत

मिली जानकारी के अनुसार आज (मंगलवार) सुबह पुलिस अधिकारियों की निगरानी में कप्तान पुल में इन पांचो शवों का अंतिम संस्कार किया गया. इस मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके नाम नकुल उरांव, सनाउल्लाह व छोटू उरांव है. इसके अलावा मामले में 173 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. जिनमें से 150 अज्ञात व 23 नामजद हैं. इस हत्याकांड में मृतकों के शवों को ले जाने में इस्तेमाल ट्रैक्टर को भी जब्त किया गया है. घटनास्थल पर जाकर पुलिस ने सबूत भी इकट्ठा किया है.

बाकी आरोपियो की तलाश जारी

बता दें कि इस मामले में बाकी बचे आरोपियों की गिरफ्तारी एवं अन्य पहलुओं पर जांच करने के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी-1, सदर (पूर्णिया) के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है. इस टीम में जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को भी शामिल किया गया है. बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी अभियान जारी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पहले पीटा फिर पेट्रोल छिड़क कर जलाया

बता दें कि रविवार की रात पूर्णिया पूर्व प्रखंड की रजीगंज पंचायत के टेटगामा आदिवासी टोला में एक ही परिवार के पांच लोगों को पहले बेरहमी से पीटा गया और उसके बाद पेट्रोल छिड़क कर सभी को जिंदा जला दिया गया. मर्डर के बाद शवों को ट्रैक्टर से ले जाकर मृतकों के घर से दूर बहियार में ठिकाने लगा दिया गया. इस हत्याकंड को डायन के शक में अंजाम दिया गया था. घटना के बाद से यहां के सभी पुरुष घर छोड़कर फरार हैं.

इसे भी पढ़ें: बिहार में वंचितों का बनेगा राशनकार्ड, जिलों के लिए जारी हुआ यह आदेश

Rani
Rani
रानी ठाकुर पत्रकारिता के क्षेत्र में साल 2011 से सक्रिय हैं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिहार टीम में काम कर रहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel