पूर्णिया. ड्रग्स के अगेंस्ट में पूर्णिया पुलिस द्वारा शहरी क्षेत्र में चार दिवसीय कैंपेन चलाया जाएगा. शुक्रवार को नव पदस्थापित जिले के एसपी स्वीटी सहरावत ने बताया कि आगामी 26 जून को नेशनल डे अगेंस्ट ड्रग्स पूरे विश्व में मनाया जाता है. इसी के चलते पूर्णिया पुलिस द्वारा आगामी 23 जून से 26 जून तक सिटी में कैंपेंन चलाया जाएगा. इसमें पुलिस की टीम द्वारा प्रभात फेरी के माध्यम से लोगों को ड्रग्स के अगेंस्ट में जागरूक किया जाएगा. इस अभियान के दौरान स्कूलों में जाकर बच्चों के बीच जागरूकता पैदा की जाएगी और उनको ड्रग्स के कुप्रभाव से अवगत कराया जाएगा. इसके लिए बच्चों के बीच प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि घनी आबादी वाले क्षेत्र में चार दिवसीय अभियान से बच्चों को जागरूक किया जाएगा. जो बच्चे ड्रग्स के चपेट में आ गये हैं,वहां स्थानीय डॉक्टर की मदद से अवेयरनेस कैंपेन चलाया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है