23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

यूजी नामांकन शुल्क की नयी व्यवस्था में 34 कॉलेजों का 25.98 लाख का देनदार बना पूर्णिया विवि

स्नातक प्रथम सेमेस्टर

– पहली मेरिट लिस्ट पर 100 रुपये प्रति छात्र कॉलेजों को देने के सवाल को टाल गये डीएसडब्ल्यू पूर्णिया. सत्र 2025–2029 में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में पहली मेरिट लिस्ट पर हुए नामांकन में 34 कॉलेजों के लिए पूर्णिया विवि 25.98 लाख का देनदार बन गया है. दरअसल, दूसरी मेरिट लिस्ट पर नामांकन के दौरान उसने प्रति छात्र कॉलेजों को 100-100 रुपये देने की व्यवस्था बनायी है. इससे स्वत: ही पहली मेरिट लिस्ट के आधार पर सभी कॉलेज प्रति छात्र 100-100 रुपये के हकदार बन गये हैं. सीमांचल के 34 कॉलेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में पहली मेरिट लिस्ट पर करीब 25983 छात्र-छात्राओं ने नामांकन कराया है. इसके आधार पर अब कॉलेज 100 रुपये की दर से 25 लाख 98 हजार 300 रुपये के लिए दावा कर सकते हैं.इस संबंध में पूर्णिया विवि के डीन छात्र कल्याण प्रो. मरगूब आलम ने बताया कि कॉलेजों में स्नातक नामांकन में अतिरिक्त शुल्क वसूल किये जाने की शिकायत सामने आयी. इसके आलोक में यह तय हुआ कि दूसरी मेरिट लिस्ट के आधार पर नामांकित प्रति छात्र 100 रुपये दिये जायेंगे. जब डीएसडब्लू से पूछा गया कि पहली मेरिट लिस्ट पर भी इसी प्रकार से कॉलेजों को 100-100 रुपये दिये जायेंगे तो उन्होंने सवाल को टाल दिया. वैसे पहली मेरिट लिस्ट पर स्नातक प्रथम सेमेस्टर में 34 कॉलेज में कला संकाय में 20413, वाणिज्य संकाय में 958 और विज्ञान संकाय में 4612 नामांकित हुए हैं. दूसरी मेरिट लिस्ट के लिए कॉलेजों को मिलेंगे 26 लाख सत्र 2025–2029 में सीमांचल के 34 कॉलेज में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में नामांकन को लेकर सीमांचल के 34 कॉलेजों को दूसरी मेरिट लिस्ट पर नामांकन में करीब 26 लाख रुपये मिलेंगे. रिक्त करीब 26 हजार सीटों पर नामांकन के लिए पूर्णिया विवि दूसरी मेरिट लिस्ट जारी करेगा. उसके बाद प्रति नामांकित छात्र 100 रुपये की दर से कॉलेजों को यह राशि दी जायेगी. हालांकि यह अभी तय करना बाकी है कि पूर्णिया विवि की ओर से किस मद से कॉलेजों को यह राशि दी जायेगी और कॉलेज इस राशि को किस मद में प्राप्त करेंगे. सात हजार छात्रों के 100-100 रुपये पर निर्णय शेष पूर्णिया विवि में स्नातक प्रथम सेमेस्टर की करीब 52 हजार सीटों के लिए करीब 59 हजार छात्र-छात्राओं ने अप्लाई किया है. इससे साफ जाहिर है कि 7 हजार या उससे अधिक छात्र नामांकन से वंचित रहेंगे. ऐसे में इन छात्र-छात्राओं के 100-100 रुपये का हिसाब कॉलेजों के साथ करने पर भी विवि प्रशासन की ओर से निर्णय लिया जाना शेष है. 50 लाख वसूली पर भी टिकी निगाहें दूसरी मेरिट लिस्ट पर नामांकन के दौरान कॉलेज अतिरिक्त शुल्क वसूल ना करें, इसके लिए तो पूर्णिया विवि ने 100 रुपये का हिसाब लगा दिया है. हालांकि पहली मेरिट लिस्ट पर नामांकन के दौरान विभिन्न कॉलेजों ने अनुमानित 50 लाख रुपये वसूल किये हैं. ऐसे में यह देखना बाकी है कि इस मसले पर विवि प्रशासन किस प्रकार से सर्वमान्य समाधान निकालता है जिससे छात्र संतुष्ट हो सकें. परिचय- पूर्णिया विवि

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel