बनमनखी. बंगाल हिंसा के विरुद्ध शुक्रवार को नेहरू चौक पर राष्ट्रीय हिन्दू संगठन ने एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया. धरना-प्रदर्शन राष्ट्रीय हिन्दू संगठन के जिला प्रभारी प्रेम कुमार के नेतृत्व में आयोजित किया गया. प्रदर्शन में आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल के कार्यकर्ता तथा बुद्धिजीवी शामिल हुए. राष्ट्रीय हिन्दू संगठन के जिलाध्यक्ष नीतीश निराला ने कहा बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे हमले पर ममता सरकार चुप है. कहा कि हमलावरों को ममता सरकार संरक्षण दे रही है. वहां के हिन्दू अपने अपने घरों से पलायन करने पर बाध्य हो रहे हैं. बंगाल में पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो आमलोग कैसे सुरक्षित रहेंगे. बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को ध्यान में रखते हुए राष्ट्रपति शासन लगाने की जरूरत है. राष्ट्रीय हिन्दू संगठन के जिला प्रभारी प्रेम कुमार ने कहा कि अपने ही देश में हिंदू सुरक्षित नहीं हैं. ममता सरकार को इस्तीफा दे देना चाहिए. विहिप के प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के विरुद्ध सुनियोजित तरीके से लगातार हमले हो रहे हैं. इस मौके पर प्रेम कुमार जिला प्रभारी नीतीश निराला, जिला अध्यक्ष अभिषेक निराला, जिला संगठन गुड्डू चौधरी प्रखंड अध्यक्ष ,सुमन कुमार प्रखंड प्रभारी, विहिप प्रखंड अध्यक्ष शिव शंकर तिवारी , बीस सूत्री अध्यक्ष संतोष चौरसिया ,राजीव रंजन जिला उपाध्यक्ष, ओम कुमार ,मंटू कुमार,अशोक पोद्दार गोपाल अग्रवाल ,मंटू दास ,विशाल कुमार राज ,अभिषेक सिंह,हेमंत कुमार श्रीवास्तव,अमित कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है