पूर्णिया .पीजी छात्र सह छात्र नेता सौरभ कुमार ने पीजी सत्र 2023-2025 के पीजी सकेंड सेमेस्टर जून 2024 के अंकपत्र में त्रुटियों में सुधार की मांग की है. उन्होंने पूर्णिया विवि का ध्यान आकृष्ट कराया कि कई विषयों के अंक पत्र में क्यूआर कोड में गड़बड़ी है. अंकपत्र की जांच क्यूआर कोड से करते हैं तो दूसरे का नाम,रोल नंबर आदि आ जाता है.उन्होंने एमसीए और एमबीए सत्र 2024-2025 के रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फॉर्म भरने से संबंधित समस्याओं का समाधान करने की मांग करते हुए डीएसडब्लू इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है