16 अगस्त से चलाया जायेगा राजस्व महाअभियान
पूर्णिया. 16 अगस्त से राजस्व महाअभियान चलाया जायेगा. इसके तहत राजस्व से संबंधित मामलों का त्वरित निराकरण करना और राजस्व अभिलेखों में मौजूद त्रुटियों को सुधारा जायेगा. जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय स्थित महानंदा सभागार में संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई. समीक्षा बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी ने बताया कि जिले के रैयतों की जमीन संबंधित अभिलेखों में सुधार एवं उत्तराधिकारी नामांतरण तथा बंटवारा नामांतरण के आवेदन पत्र संग्रहित करने के लिए 16 अगस्त से 20 सितंबर तक डोर टू डोर अभियान चलाया जायेगा. जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों, अंचल एवं प्रखंड स्तर पर पंचायती राज विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मियों तथा विकास मित्रों का प्रशिक्षण पांच से 09 अगस्त तक सुनिश्चित किया गया है. जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागीय पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि इस अभियान में पंचायत स्तरीय प्रतिनिधियों का पूर्ण सहयोग अपेक्षित है. इसके लिए पंचायत समिति के प्रमुख सहित सभी पंचायत समिति सदस्य एवं प्रखंड तथा अंचल अंतर्गत पंचायत के मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य का प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम 13 से 14 अगस्त 2025 तक आयोजित कराने का निर्देश दिया गया. जिला पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को अभियान की जानकारी एवं हल्का शिविर का संचालन घर-घर जमाबंदी वितरण एवं हल्का-शिविर से प्राप्त सभी आवेदनों का अंचल स्तर पर ऑनलाइन करने के लिए सभी विभागों के मानव एवं भौतिक संसाधन का उपयोग करने का निर्देश दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है