बनमनखी. बनमनखी सिकलीगढ़ धरहरा स्थित प्रह्लाद स्तंभ परिसर में राजद के प्रदेश महासचिव रमन कुमार ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. प्रदेश महासचिव रमन कुमार ने आरोप लगाया कि मनरेगा में व्यापक भ्रष्टाचार है. पांच महीने बीत जाने के बावजूद मजदूरों का मजदूरी भुगतान नहीं किया गया है. शनिवार को भ्रष्टाचार के खिलाफ अनुमंडल पदाधिकारी,जिला पदाधिकारी को आवेदन पत्र सौंप कर इसके खिलाफ जांच करने की मांग रखेंगे. इस मौके पर जिला सचिव रामचंद्र रवि दास, प्रखंड उपाध्यक्ष विष्णुदेव ऋषि, राजद नगर परिषद अध्यक्ष राजकुमार पासवान, राजद मीडिया प्रभारी राजेश कुमार भारती, राजद नेता महेंद्र ऋषि, विक्रम ऋषि, संजय यादव, रूपेश यादव, सुनील कुमार, विनोद ऋषि आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है