प्रतिनिधि,बनमनखी . बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड के द्वारा बनमनखी विधानसभा क्षेत्र में 3 उच्च विद्यालय एवं दो मध्य विद्यालय का भवन निर्माण कार्य टेंडर प्रक्रिया पूर्ण होते ही प्रारंभ किया जाएगा.इस संबंध में जानकारी देते हुए बनमनखी विधायक सह सचेतक कृष्ण कुमार ऋषि ने बताया कि बनमनखी विधानसभा क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च विद्यालय बेला चंद सुखिया,उत्क्रमित उच्च विद्यालय जीवछपुर,उत्क्रमित उच्च विद्यालय सहरिया सुबहाय मिलिक,मध्य विद्यालय गौरीपुर परसा एवं मध्य विद्यालय दिवरा धनी में विद्यालय भवन का निर्माण कार्य 1109.31 लाख की लागत से कराया जाएगा .इस हेतु बिहार राज्य शैक्षणिक आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड द्वारा निविदा भी आमंत्रित कर दी गयी है. निविदा की प्रक्रिया पूर्ण होते ही अभिकर्ता भवन निर्माण कार्य करना प्रारंभ कर देंगे .विधायक श्री ऋषि ने बताया कि जहां सरकार बिहार के शिक्षकों के प्रति काफी संवेदनशील पूर्ण तरीके से कार्य कर रही है, वहीं विद्यालय के इंफ्रास्ट्रक्चर,लैब रूम,स्मार्ट क्लास का कार्य प्रारंभ कर छात्रों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं निर्धन एवं मेधावी छात्रों को कंपटीशन की तैयारी हेतु प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है