22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूली बच्चे सीख रहे कला व संगीत की बारिकियां

मंझेली टोला मध्य विद्यालय में छह दिवसीय संगीत कार्यशाला का आयोजन

मंझेली टोला मध्य विद्यालय में छह दिवसीय संगीत कार्यशाला का आयोजन पूर्णिया. बच्चों में कला और संगीत के प्रति अभिरुचि बढाने और सांस्कृतिक परम्परा को आगे बढाने के उद्देश्य से पूर्णिया इस्ट मंझेली टोला स्थित मध्य विद्यालय में संस्कार भारती द्वारा 6 दिवसीय निःशुल्क संगीत कार्यशाला का आगाज किया गया. इस कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन बच्चों और विद्यालय के शिक्षकों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. इस मौके पर मंच संचालन कर रहे वरिष्ठ कला गुरु अमित कुंवर ने अनोखे अंदाज में बच्चों को कार्यक्रम के उदेश्य और इससे उनके जीवन में आने वाले सकारात्मक बदलाव के बारे में उन्हें समझाया. श्री कुंवर ने बताया कि शहर से 15 किलोमीटर दूर सरकारी विद्यालय में बच्चों को शिक्षा, भोजन, पुस्तकें, साइकिल और सरकारी कई अन्य सुविधाएं तो मिलती है पर गीत, नृत्य, हस्तशिल्प, चित्रकला और नाट्य विधा एक साथ सभी कलाओं को सीखने का मौक़ा नहीं मिलता. इसी उद्धेश्य को लक्ष्य बनाकर संस्कार भारती द्वारा विगत 4 वर्षों से विभिन्न विद्यालयों में ऐसे कार्यक्रमों और कार्यशालाओं का आयोजन कर बच्चों के सर्वांगीण विकास का कार्य किया जा रहा है. संस्कार भारती की संयोजिका चांदनी शुक्ला ने कहा कि विद्यालय के प्रधान मधुकर जी ने बच्चों के विकास के लिए कई विधाओं वाले कार्यशाला का आयोजन सागर जी के माध्यम से अपने विद्यालय में कराए जाने का प्रस्ताव दिया था जिसे संस्था के सदस्यों ने सहर्ष स्वीकार किया और अब बच्चों के बीच इस छह दिवसीय निःशुल्क संगीत कार्यशाला का आयोजन किया गया है. उद्घाटन के मौके पर विद्यालय के प्रधान मुकेश नंदन मधुकर, संस्कार भारती पूर्णिया की संयोजक चांदनी शुक्ला, सह संयोजक मृत्युंजय कुमार, प्रदेश समिति के सदस्य कला संयोजक अमित कुंवर, श्रुति शुभ, अभिमन्यु कुमार, सागर कुमार दास और विद्यालय के अन्य शिक्षक उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel