बीकोठी. प्रखंड मुख्यालय स्थित मां दुर्गा सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में शनिवार को विज्ञान सप्ताह समारोह पर साइंस क्विज कॉन्टेस्ट का आयोजन किया गया. इसमें कक्षा तृतीय से अष्टम तक के बच्चों ने भाग लिया. पहले लिखित जांच परीक्षा के उपरांत टॉप टेन को ओरल टेस्ट के लिए चयन किया गया. साथ ही प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को पुरस्कृत भी किया गया . वंदना सभा में बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूक करते हुए कहा गया कि पर्यावरण को संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्षों का अहम योगदान है . इसलिए हम सबों का नैतिक जिम्मेदारी है कि अपने जन्मदिन पर एक वृक्ष अवश्य लगाएं . इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विज्ञान के आचार्य रितेश कुमार पांडेय,शताक्षी प्रीतम ,प्रतियोगिता प्रमुख कमलेश कुमार का सहयोग रहा. मौके पर विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति के अध्यक्ष अवधेश जायसवाल, कोषाध्यक्ष विंदेश्वरी महतो, प्रधानाचार्य संजय कुमार झा, आचार्य अरविंद कुमार वर्मा,दीपक कुमार,गोविंद कुमार,किशन कुमार,संजीव कुमार सिंह,मनीष कुमार ,रामदेनी कुमार, अखिलेश कुमार झा,रजनीगंधा,मोनिका शैलेश,बबिता कुमारी पांडेय,प्रियांशी सिन्हा उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है