23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनडीए व महागठबंधन के लिए एक बार फिर राजनीति का अखाड़ा बनेगा सीमांचल

पूर्णिया में पीएम मोदी व राहुल गांधी का दौरा संभावित

विस चुनाव की घोषणा से पूर्व पूर्णिया में पीएम मोदी व राहुल गांधी का दौरा संभावित

पूर्णिया. आसन्न बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तारूढ़ एनडीए और महागठबंधन के लिए एकबार फिर सीमांचल राजनीति का अखाड़ा बनता जा रहा है. 2024 के लोकसभा चुनाव में भी सत्ता और विपक्ष के शीर्ष नेताओं ने यहीं से चुनावी विगुल फूंका था. कमोवेश वैसी स्थिति इस बार भी बनती जा रही है. हालांकि बिहार में अभी चुनाव की घंटी बजी नहीं है लेकिन नेताओं के दौरे को लेकर अभी से तैयारी शुरू हो गयी है. चुनाव की डुगडुगी बजने से पूर्व पीएम मोदी का एक दौरा पूर्णिया में संभावित है. इसी तरह कांग्रेस नेता राहुल गांधी का भी दौरा होनेवाला है. गौरतलब है कि चुनाव से पूर्व पूर्णिया एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू हो जायेगी. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इसके लिए जोरशोर से तैयारी की जा रही है. एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया ने एयरपोर्ट पर टर्मिनल भवन समेत अन्य कार्यों में जुटी निर्माण कंपनी को 20 अगस्त तक पूरा करने का डेट लाइन दी है. अभी तक उद्घाटन की तिथि की आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की गयी है. लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि अगस्त के अंतिम सप्ताह या फिर सितंबर में इसका उद्घाटन हो जायेगा. भाजपा के जिला अध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि पीएम मोदी के प्रस्तावित दौरे को लेकर तैयारी चल रही है.

इसी माह पूर्णिया आयेंगे राहुल गांधी, तैयारी में जुटे कार्यकर्ता

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ केन्द्रीय नेता राहुल गांधी इसी माह पूर्णिया आने वाले हैं. अभी तक तारीख की घोषणा नहीं हुई है लेकिन इसी माह के 18 से 21 अगस्त के बीच आने की संभावना है. पार्टी स्तर पर इसकी तैयारी शुरू हो गयी है. इसी क्रम में पूर्णिया में पार्टी स्तर पर तैयारियों को लेकर एक समीक्षात्मक बैठक हुई. जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष बिजेंद्र यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में बिहार कांग्रेस विधायक दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान और राहुल गांधी की टीम से दिल्ली से सुशांत कुमार ने मुख्य रूप से हिस्सा लिया. बैठक में राहुल गांधी के दौरे को लेकर रूट चार्ट पर चर्चा की गयी. पार्टी के जिला अध्यक्ष श्रे यादव ने बताया कि श्री गांधी की यह यात्रा भागलपुर से शुरू होगी और कटिहार, पूर्णिया, अररिया के रास्ते सुपौल की ओर जायेगी. इस दौरान वे पैदल यात्रा के साथ-साथ जगह-जगह सभा होगी. उन्होने बताया कि राहुल गांधी के साथ तमाम कांग्रेसी उनके साथ-साथ चलेंगे. बैठक में कटिहार जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुनील यादव, कांग्रेस नेता तौकीर, कांग्रेस नेता जितेन्द्र कुमार, कांग्रेस नेता पंकज सिंह एवं अन्य कई कांग्रेस पदाधिकारी व सक्रिय कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel