पूर्णिया. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के प्राचार्य प्रो. डॉ. हरिशंकर मिश्र ने अपने औचक निरीक्षण में ड्यूटी से गायब पाए गये कुछ चिकित्सकों से शोकॉज किया है. दरअसल सोमवार को प्राचार्य श्री मिश्र ने कार्यालय पहुंचने के बाद ओपीडी में जाकर वहां का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने विभाग में जाकर ऑन ड्यूटी चिकित्सकों द्वारा मरीजों के इलाज से संबंधित कार्यों का अवलोकन किया और जानकारियां ली. इसी कड़ी में वे ऑर्थोपिडिक और फिजियोथेरेपी विभाग पहुंचे जहां उन्होंने एक भी वरिष्ठ चिकित्सक को उपस्थित न देख अपनी नाराजगी जाहिर की. इसके बाद प्राचार्य ने सभी अनुपस्थित चिकित्सकों से शोकॉज किया है. इस संबंध में प्राचार्य डॉ मिश्र ने बताया कि प्रातः 10.15 बजे उनके द्वारा हड्डी और फिजियोथेरेपी विभाग का निरीक्षण किया गया जिसमें फिजियोथेरेपी विभाग में एक चिकित्सक उपस्थित पाए गये जबकि ऑन ड्यूटी तीन चिकित्सक गायब मिले. उन्होंने इस बात पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि हड्डी विभाग में एक भी सीनियर डॉक्टर उपस्थित नहीं थे वहां केवल जूनियर डॉक्टर ही कार्य करते नजर आये. इसी को लेकर अनुपस्थित चिकित्सकों से शोकॉज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है