धमदाहा. थानाक्षेत्र के नीरपुर पंचायत में घर का ताला तोड़कर छह लाख की चोरी करने का मामला सामना आया है. नीरपुर पंचायत निवासी शंभू प्रसाद सिंह ने धमदाहा थाना में लिखित आवेदन दिया है . शंभू प्रसाद सिंह ने बताया कि सोमवार की रात खाना खाकर हमलोग कमरे का ताला बंद कर सो गए .सुबह 5 बजे सो कर उठे तो कमरे का ताला खुला हुआ था. सारा सामान बिखरा पड़ा था. 300 ग्राम चांदी, 8 भरी सोने के जेवरात एवं कुछ नगद राशि की चोरी हुई है. वहीं धमदाहा थानाध्यक्ष सरोज कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि पीड़ित के द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है. जांच करके कारवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है