24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चार दशक से बदहाल रेडक्रॉस भवन के जल्द बहुररेंगे दिन

भवन के मरम्मत के लिए दिये जरूरी निर्देश

निरीक्षण के बाद डीएम ने भवन के मरम्मत के लिए दिये जरूरी निर्देश

पूर्णिया. जिले का लगभग चार दशक पुराने रेडक्रॉस बिल्डिंग के दिन बहुत जल्द बहुरने वाले हैं. अबतक विभिन्न कारणों से यहां की गतिविधियां जो सिमटती चली गयी थीं, एक बार फिर से उसके विस्तार की उम्मीद जगी है. यह उम्मीद जगी है पूर्णिया के जिलाधिकारी अंशुल कुमार द्वारा रेडक्रॉस के निरीक्षण के बाद. मंगलवार को डीएम अंशुल कुमार ने लाइन बाजार जीएमसीएच के निकट स्थित रेडक्रॉस सोसाइटी भवन का सघन निरीक्षण किया. डीएम ने उक्त बिल्डिंग के सभी कमरों सहित ऊपरी मंजिल और बाहर के क्षेत्रों का मुआयना कर सभी प्रकार की जानकारियां हासिल की. श्री कुमार लगभग 50 मिनट तक रेड क्रॉस भवन में रहे और वहां का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान रेडक्रास के कर्मियों डीएम को बताया कि रेड क्रॉस भवन का उद्घाटन 1986 में होने के पश्चात कभी भी सही तरीके से रेड क्रॉस भवन की मरम्मत का कार्य नहीं कराया गया है. इसे गंभीरता से लेते हुए जिला पदाधिकारी ने मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनौजिया तथा बीएमएसआईसीएल के प्रतिनिधियों को रेड क्रॉस भवन के मरम्मत का कार्य अविलंब प्रारंभ कराने के लिए आवश्यक निर्दश दिये.

अगले दो महीने में आयेगा नया स्वरूप

निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसाइटी भवन की अपनी बिल्डिंग हैं जो बेहद पुरानी है. इसके जीर्णोद्धार की आवश्यकता है. इसका नये तरीके से जीर्णोद्धार कराया जाएगा ताकि ब्लड बैंक सभी मानकों पर खरा उतरे. इसके लिए कोशिश होगी कि एक से दो महीने के अन्दर इस रेडक्रॉस सोसाइटी का नया स्वरूप सामने आये और यह और भी बेहतर ढंग से कार्य कर सके. ब्लड सेपरेटर उपकरण के सम्बन्ध में उन्होंने कहा कि यहां कुछ समस्याओं के बारे में उन्हें जानकारी मिली है जो लम्बे समय से चली आ रही है. धीरे- धीरे इन सारी चीजों में और संरचनाओं में सुधार की जायेगी. जीर्णोद्धार के साथ ही जिन उपकरणों की जरुरत है उसे भी क्रय किया जाएगा. उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि रेडक्रॉस के माध्यम से गरीबों, वंचित तबकों और जरुरतमंदो को लगातार रक्त की आपूर्ति की जा रही है, यह ख़ुशी की बात है.

अनुपयोगी फर्नीचर व उपकरण बदले जायेंगे

जिलाधिकारी ने रेड क्रॉस भवन में रखें गये सभी पुराने अनुपयोगी फर्नीचर एवं सामग्री को बदलने एवं सुव्यवस्थित ढंग से रख-रखा करने का निदेश संबंधित पदाधिकारी को दिया. उन्होने रेड क्रॉस भवन परिसर में खराब पड़े एम्बुलेंस की जांच मोटर यान निरीक्षण पूर्णिया से कराकर उसकी मरम्मत या निस्तारण शीघ्र कराने का निदेश दिया. उन्होंने रेडक्रॉस में चल रहे रक्त संग्रह और वितरण कार्यों का बारीकी से निरीक्षण किया और वहां कर्मियों से कई जानकारियां भी हासिल की. इस मौके पर सिविल सर्जन डॉ. प्रमोद कुमार कनौजिया, डॉ. एमके झा, नीरज कुमार निराला सहित रेडक्रॉस के ठाकुर जी एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे.

बाजार समिति : निर्माण कार्य पर डीएम ने जताया अंसतोष

पूर्णिया. जिला पदाधिकारी अंशुल कुमार ने मंगलवार को गुलाबबाग बाजार समिति में चल रहे निर्माण कार्यों का स्थली निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा निर्माण कार्यों में शिथिलता पर असंतोष व्यक्त करते हुए पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण करने का निदेश दिया. निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित बुडको के अभियंता को बाजार समिति प्रांगण से पानी निकासी हेतु प्रस्ताव तैयार कर अविलंब कार्य प्रारंभ करने का निदेश दिया गया. जिला पदाधिकारी द्वारा बाजार समिति प्रांगण में जहां तहां गढ्ढे हैं, उन सभी गढ्ढों में मिट्टी भराई कराने का निदेश दिया गया. जिला पदाधिकारी ने निरीक्षण के क्रम में अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया को निर्माण कार्यों में तेजी लाने को लेकर कई आवश्यक निदेश दिये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel