पूर्णिया सिटी और आसपास के लोग लगातार उठा रहे सवाल
वाहनों की धुलाई से प्रदूषित हो रही सौरा नदी, लोग परेशान
जिला प्रशासन व नगर आयुक्त से कारगर कदम उठाने की मांग
पूर्णिया. सौरा नदी में गंदगी फैलाने वालों पर आखिर कौन कार्रवाई करेगा, गंदगी धोने वाले वाहनों पर कौन लगाम लगाएगा और प्रदूषण पर नियंत्रण कौन करेगा ?. पूर्णिया सिटी और आसपास के लोग यह सवाल पिछले एक महीने से कर रहे हैं. पहले नदी में पानी कम था और और जब पानी आया है तो उसमें कचरा डाल जहर घोला जा रहा है. पूर्णिया के पर्यावरण प्रेमियों ने जिला प्रशासन और नगर आयुक्त से शीघ्र संज्ञान में लेकर इस दिशा में कारगर कदम उठाने की मांग की है.दरअसल, शहर की लाइफ लाइन माने जाने वाली सौरा नदी जिससे स्थानीय लोगों की आस्था जुड़ी है. नदी किनारे रह रहे लोगों के साथ पूर्णिया के लोग स्नान कर पूजा अर्चना करते हैं. लेकिन नदी में लौह अयस्क ढुलाई करने में लगे वाहनों की धुलाई करने से नदी का पानी दूषित होता जा रहा है. नदी का पानी लाल व वाहनों से निकलने वाले तैलीय पदार्थ से पानी दूषित हो रहा है. नदी किनारे बसे पूर्णिया सिटी के नागरिक इस समस्या से काफी परेशान है. लोगों का कहना है कि पूर्व में भी इस समस्या को लेकर आवाज उठाई गई थी किंतु आजतक कोई कार्रवाई नहीं हुई. लोगों का कहना है कि स्थानीय प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दें रहा है. लोगों ने प्रशासन से समस्या से निजात दिलाने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है