पूर्णिया पूर्व. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के अंतर्गत विशेष विकास शिविर का आयोजन पूर्णिया पूर्व प्रखंड के चांदी पंचायत के चांदीबाड़ी महादलित टोला के वार्ड संख्या 16 में शनिवार को किया गया. शिविर का उद्घाटन चांदी पंचायत के मुखिया प्रियंका वर्मा व शिविर संचालक जेई बादल कुमार ने किया. इस विशेष शिविर का उद्देश्य अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति समुदाय के वंचित लोगों को शत प्रतिशत आच्छादन करते हुए सरकारी योजनाओं का त्वरित एवं समावेशी लाभ प्रदान कर उन्हें मुख्यधारा से जोड़ना है. शिविर में विभिन्न विभागों की सहभागिता रही. शिविर में लेबर कार्ड वितरण किया गया. जन्म व मृत्य प्रमाणपत्र के लिये नए आवेदन लिये गये व प्रमाणपत्र वितरण किया गया. वहीं लाभुकों को पीएम आवास योजना के सर्वेक्षण सूची में जोड़ा गया. मनरेगाके तहत जॉब कार्ड के लिए आवेदन लिया गया. वास भूमि पर्चा के लिए भूमिहीन परिवार को चिह्नित किया गया. आयुष्मान भारत योजना के लिये आवेदन लिया गया. सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अंतर्गत आवेदन प्राप्त किये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है