पूर्णिया. सावन महीने के अवसर पर विश्व हिंदू युवा वाहिनी संघ द्वारा जबलपुर कसबा में एक दिवसीय विशेष सेवा शिविर का आयोजन किया जाएगा. यह शिविर दिनांक आठ अगस्त को शुभारंभ होगा, जो सावन पूर्णिमा से एक दिन पूर्व रखा गया है. संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष गोस्वामी ने बताया कि यह शिविर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धार्मिक, सामाजिक और संगठनात्मक उद्देश्य की पूर्ति हेतु आयोजित किया जाएगा. शिविर में बड़ी संख्या में आने वाले शिवभक्त कांवरियों के लिए विशेष सेवा प्रबंध किए जाएंगे. श्रद्धालुओं को शीतल जल, गर्म पानी, फल, शुद्ध भोजन, प्राथमिक चिकित्सा, एम्बुलेंस सेवा तथा आराम करने की समुचित व्यवस्था उपलब्ध करायी जाएगी. दिनभर भोलेनाथ के भजन-कीर्तन का आयोजन भी किया जाएगा. सेवा शिविर का उद्देश्य केवल सुविधा प्रदान करना नहीं बल्कि युवाओं को सनातन संस्कृति से जोड़ना, राष्ट्रप्रेम की भावना को प्रोत्साहित करना और मानव सेवा के माध्यम से आध्यात्मिक चेतना का प्रसार करना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है