धमदाहा. अनुमंडल मुख्यालय स्थित मां तारा विवाह भवन में विशेष मतदाता पुनरीक्षण को लेकर राजद के प्रखंड अध्यक्ष गगन पासवान की अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई. इसमें पूर्व विधायक सह प्रदेश महासचिव दिलीप कुमार यादव ने कहा कि भाजपा जदयू की यह सोची समझी साजिश है. इसको लेकर मतदाता सूची में फेरबदल किया जा रहा है. वही शोषित वंचित गरीब परिवारों के लोग जो बाहर रहकर अपना जीवन यापन करते है, उनका मतदाता सूची से नाम काट दिया गया. यह एनडीए सरकार की मनमानी है .यह कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. एक बार 2003 में भी मतदाता सूची का काम शुरू किया था, लेकिन उस समय मतदाता सूची में सुधार नही किया. फिर 2025 में क्यों, जबकि विधानसभा चुनाव में बहुत कम दिन बचा है. भाजपा-जदयू गरीब-गुरबों का मतदाता सूची से नाम हटा कर अपना चुनाव जीतने की मंशा रखती है, यह कभी नहीं होगा. हमलोग सभी कार्यकर्ता अपने अपने बूथ पर जाकर जो छूटे हुए मतदाता है जो बाहर रहते है उपका नाम जुड़वायेंगे. वहीं इस मौके पर राजद के जिला अध्यक्ष मिथलेश कुमार दास, वीरेंद्र सिंह उर्फ बालो यादव, जयजयराम महतो, गगन पासवान, राजद वरिष्ठ नेता सह पूर्व पंचायत समिति सदस्य रधीरराणा, सदानंद ऋषि, दिबाकर रंजन उर्फ फंटूस यादव, मनोज यादव, मो आरसी, रणविजय यादव, प्रभाष यादव, राजीव यादव, विक्टर यादव, रोशन हजारी, गोरी शंकर महतो सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है