23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कप : टाई ब्रेकर में सेंट पीटर्स हिंदी मीडियम स्कूल विजयी

जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कप सोमवार से शुरू हो गया.

पूर्णिया. जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कप सोमवार से शुरू हो गया. खेल विभाग, बिहार तथा बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, बिहार, पटना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस प्रतियोगिता में अंडर-15 तथा बालक एवं बालिका अंडर-17 आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. डीएसए मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच सेंट पीटर्स हिंदी मीडियम स्कूल पूर्णिया बनाम अन्य पिछड़ा वर्ग आवासीय 2 विद्यालय धमदाहा के बीच खेला गया. सेंट पीटर्स हिंदी मीडियम स्कूल ने टाई ब्रेकर में 6-5 से जीत हासिल की. ज्ञातव्य हो कि इस प्रतियोगिता में पूर्णिया जिला के वैसे सभी मान्यता प्राप्त विद्यालय (केन्द्रीय विद्यालय एवं नवोदय विद्यालय छोड़कर) जिन्होंने सुब्रतो मुखर्जी स्पोर्ट्स एजुकेशन सोसायटी के वेबसाईट www.subroto.in पर निबंधन कराया हो, भाग ले सकते हैं. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बालक अंडर-15 आयु वर्ग के खिलाडियों की जन्म तिथि 01.01.2011 के बाद तथा बालक एवं बालिका अंडर-17 आयु वर्ग के खिलाड़ियों की जन्म तिथि 01.01.2009 के बाद की होना अनिवार्य है. विद्यालय दल के सभी खिलाड़ियों को संबंधित विद्यालय का पंजीकृत एवं अध्ययनरत् छात्र एवं छात्रा होना अनिवार्य होगा. वरीय उप समाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी डेजी रानी ने बताया कि 29 जुलाई को अंडर 15 बालक वर्ग का मैच होगा. कोई भी विद्यालय जो अहर्ता रखते हैं, वे 29 जुलाई 2025 को सुबह 8 बजे तक आकर प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel