डीएम ने नये स्टार्टअप आइडिया के लिए जमीनी स्तर पर मेहनत करने की दी सलाह
अभियंत्रण महाविद्यालय में बिहार आइडिया फेस्टिवल इवेंट का हुआ आयोजन
पूर्णिया. उद्योग विभाग बिहार पटना के तत्वावधान में स्थानीय अभियंत्रण महाविद्यालय में बिहार आइडिया फेस्टिवल इवेंट का आयोजन किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य था स्टार्ट-अप अभियान को लेकर जिले के कर्मठ युवाओं से उद्योग और व्यापार के क्षेत्र में नये नये आइडियाज को आमंत्रित करना. इसी कड़ी में पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज पूर्णिया में स्थापित स्टार्टअप सेल में बिहार आइडिया फेस्टिवल के प्रथम चरण में जिला स्तर का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न क्षेत्रों से आये युवाओं के साथ साथ जीविका संगठन से जुड़ी महिलायें भी उपस्थित हुईं. बतौर मुख्य अतिथि पूर्णिया के डीएम अंशुल कुमार ने कहा कि बंद कमरे में बैठकर स्टार्ट-अप आइडियाज नहीं आ सकते. नये नये स्टार्टअप आइडिया सृजित करने के लिए घरों से बाहर निकल कर जमीनी स्तर पर मेहनत करने की जरूरत है. श्री कुमार ने उपस्थित युवाओं के समक्ष वृद्धाश्रम का उदाहरण पेश करते हुए कहा कि वे वहां जाएं और उन बुजुर्गों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुनें, उसकी बारीकी से जानकारी इकट्ठा करें और उन समस्याओं का किस तरह से समाधान किया जा सकता है उस तकनीक पर काम करें. डीएम ने सभी को प्रेरित करते हुए कहा कि अगर हम सभी अपने समाज में व्याप्त समस्याओं को एक नयी सोच और तकनीक के माध्यम से समाधान करने का प्रयास करें तो एक बेहतर स्टार्ट-अप तैयार किया जा सकता है.
पूरे बिहार से आये हैं लगभग 13 हजार आइडिया
इस मौके पर पटना से आये सहायक उद्योग निदेशक अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि अबतक पूरे बिहार से लगभग 13 हजार आइडिया आ चुके हैं. इस कार्यक्रम के तहत चयनित आवेदकों को उद्योग विभाग, बिहार, पटना के द्वारा 10 लाख रूपये तक का सीड फंडिंग की पिचिंग राउंड में सीधा प्रवेश दिया जाएगा. इसके अलावा एक्सेलेरेशन प्रोग्राम, पीजीडीएम पाठ्यक्रम में प्रवेश, शीर्ष उद्योग विशेषज्ञों से मेंटरशिप, सरकारी सहायता एवं इनक्यूबेशन के अवसर और भी बहुत कुछ सहायता दी जाएगी. वहीं उद्योग विभाग स्टार्ट-अप सेल पटना से आये मुकेश कुमार ने बिहार आइडिया फेस्टिवल के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि बिहार आईडिया फेस्टिवल बिहार के सभी जिलो में तीन चरणों जिला स्तर, प्रमण्डलीय स्तर एवं राज्य स्तर में मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अधिक-से-अधिक संख्या में स्टार्ट-अप बिजनेस आईडिया को सृजित करवाना है.स्टार्ट-अप से जुड़ने के लिए किया प्रेरित
कार्यक्रम में पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज प्राचार्य मनोज कुमार, अपर समाहर्ता राज कुमार गुप्ता एवं रवि राकेश, उद्योग केंद्र महाप्रबंधक संजीव कुमार आदि ने भी अपनी अपनी बातें कही और अधिक से अधिक संख्या में अपने बिजनेस आइडिया को पोर्टल एवं लिंक के माध्यम से शेयर करने को कहा. सभी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं, उद्यमियों एवं जीविका दीदीयों को स्टार्ट-अप से जुड़ने हेतु प्रेरित किया. कार्यक्रम में बिहार स्टार्ट-अप योजना से लाभान्वित मनीष रंजन एवं रक्षा सिंह द्वारा अपनी सफलता की कहानी पर प्रकाश डाला गया. मौके पर उद्योग विभाग के पदाधिकारी एवं कर्मचारी, पूर्णिया इंजीनियरिंग कॉलेज, पूर्णिया के प्राचार्य, प्राध्यापक सहित लगभग 200 से अधिक छात्र-छात्राएं एवं जीविका दीदीयां उपस्थित रहीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है