जलालगढ़. राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरूकता संगठन भारत का प्रदेश स्तरीय सम्मेलन 27 जुलाई को भागलपुर में होगा. उक्त जानकारी संगठन के प्रदेश अध्यक्ष बिहार जनसंपर्क प्रकोष्ठ धीरज कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि 27 जुलाई को भागलपुर में संगठन के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन मे पूर्णिया जिले के 18 कार्यकर्ता भाग लेंगे. वहीं इस सम्मेलन में बिहार प्रदेश के संगठन से जुड़े समाजसेवी पदाधिकारियों की जमघट होगी. बताया कि सम्मेलन के विशिष्ट अतिथि भागलपुर के समाजसेवी दीपक सिंह होंगे. इसको लेकर जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं की विशेष बैठक की गयी. मौके पर श्री कुमार के अलावा बैजनाथ कुमार चौधरी, अमित कुमार, दीपक दत्त, प्रवीण कुमार, इंद्रभूषण, रंजीत विश्वास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है