22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्यस्तरीय टेबुल टेनिस प्रतियोगिता का हुआ आगाज

डीएम अंशुल कुमार ने किया प्रतियोगिता का उद्घाटन

डीएम अंशुल कुमार ने किया प्रतियोगिता का उद्घाटन

सूबे के 25 जिलों के लगभग 200 खिलाड़ी प्रतियोगिता में दिखायेंगे जौहरपूर्णिया. राज्य स्तरीय टेबल टेनिस तीसरा मेजर रैंकिंग टूर्नामेंट गुरूवार से शुरू हो गया. पूर्णिया के महात्मा गांधी इंडोर स्टेडियम में चार दिनों तक चलनेवाली इस प्रतियोगिता का उद्घाटन डीएम अंशुल कुमार ने किया. इस अवसर पर अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था राजकुमार गुप्ता, खेल पदाधिकारी डेजी रानी सहित जिला एवं राज्यस्तरीय टेबल टेनिस एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद थे. इस प्रतियोगता में सूबे के 25 जिले के तकरीबन 200 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इस टूर्नामेंट में अंडर 11 तथा अंडर 13 आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. लगभग 36 साल बाद पूर्णिया में हो रहे राज्यस्तरीय टेबल टेनिस टूर्नामेंट को लेकर यहां खेलप्रेमियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है. टूर्नामेंट में राज्य के 12 उच्च श्रेणी के रेफरी और अंपायर निर्णायक के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभायेंगे. इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले खेल प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा. प्रतियोगिता सुबह 9 बजे से लेकर रात 9 बजे तक चलेगी. इससे पूर्व एसोसिएशन की तरफ से डीएम अंशुल कुमार एवं मौजूद सभी अतिथियों का स्वागत किया गया. गुरुकुल के बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया. यह प्रतियोगिता 27 जुलाई चलेगी.

खेल भावना से खेलें सभी खिलाड़ी : डीएम

डीएम अंशुल कुमार ने खिलाड़ियों का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि प्रतियोगिता में शामिल सभी खिलाड़ी खेल भावना से खेलें. इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले खेल प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा. डीएम ने कहा कि खेल के क्षेत्र में बिहार सरकार द्वारा पूर्णिया में बहुत सारे कार्य हुए हैं और आगे और भी होना है. उन्होंने कहा कि पूर्णिया में अगले एक से डेढ़ साल में यहां के खिलाड़ियों के लिए स्टेडियम बनेगा. पूर्णिया में बैडमिंटन और टेबल टेनिस के बड़े टूर्नामेंट का आयोजन होगा. डीएम ने कहा जिले में खेल के हर क्षेत्र में बेहतर हो रहा है. यहां राज्यस्तरीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता होना बड़ी बात है. इसके लिए आयोजक धन्यवाद के पात्र हैं. यहां काफी प्रतिभावन खिलाड़ी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel