22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एमएल आर्य कॉलेज में छात्र का मोबाइल टूटने पर छात्र राजद का हंगामा

एमएल आर्य महाविद्यालय कसबा में सोमवार को यूजी सत्र 2024-28 के सेकेंड सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा के दौरान एक छात्र का मोबाइल टूटने के विवाद में छात्र राजद ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया.

कसबा. एमएल आर्य महाविद्यालय कसबा में सोमवार को यूजी सत्र 2024-28 के सेकेंड सेमेस्टर की आंतरिक परीक्षा के दौरान एक छात्र का मोबाइल टूटने के विवाद में छात्र राजद ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का नेतृत्व छात्र राजद के जिलाध्यक्ष मो बिस्मिल ने किया. एक शिक्षक पर छात्र का मोबाइल फोन छीनकर उसे पटककर तोड़ने का आरोप लगाया. छात्र राजद की मांग थी कि मोबाइल की मरम्मत कॉलेज कराये. इस मौके पर छात्र राजद कसबा के प्रखंड अध्यक्ष साहिल यादव, जलालगढ़ के प्रखंड अध्यक्ष साहिल अंसारी, जिला उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी प्रणव चौरसिया, जिला महासचिव गोपाल यादव, जिला सचिव अमर, बंटी, जफर, राहुल, सरफराज, नीतीश आदि कार्यकर्ता मौजूद थे. इस संबंध में एमएल आर्य कॉलेज के प्राचार्य प्रो. मो. एजाज अहमद ने बताया कि शिक्षक पर लगे आरोप निराधार हैं. मामला मोबाइल चोरी को लेकर है. एग्जाम के दौरान आरोप लगाने वाले छात्र का मोबाइल चोरी हो रहा था जिसे रोकने के प्रयास में मोबाइल गिरने पर मोबाइल टूट गया. घटना को लेकर पीड़ित छात्र को समझा दिया गया. लेकिन बाद में कुछ राजनीतिक दल के छात्र ने बेवजह तूल दे दिया. धरना दे रहे छात्रों को कसबा पुलिस की मदद से हटाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel