राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया में प्लेसमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन पूर्णिया. राजकीय पॉलिटेक्निक पूर्णिया में अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए 60 घंटे के विशेष प्लेसमेंट प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. यह प्रशिक्षण इनोवेशन कम जॉइंटली संस्था के सहयोग से संचालित किया जा रहा हैश इसका उद्देश्य विद्यार्थियों को उद्योगों की आवश्यकताओं के अनुरूप तैयार करना है. संस्थान के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट पदाधिकारी प्रोफेसर अमन कुमार राजन ने बताया कि इस प्रशिक्षण के अंतर्गत विद्यार्थियों को संचार कौशल, साक्षात्कार कौशल तथा औद्योगिक कार्य संस्कृति से संबंधित व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में संस्थान की सभी शाखाओं के विद्यार्थी सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं. संस्थान के प्राचार्य डॉ. संजय कुमार ने कहा कि इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम छात्रों को रोजगार के लिए तैयार करने में अत्यंत सहायक सिद्ध होते हैं. इससे विद्यार्थियों की व्यावसायिक दक्षता तथा आत्मविश्वास में वृद्धि होती है, जो उन्हें प्रतिस्पर्धात्मक वातावरण में सफल बनाने में सहायक होगी. इस अवसर पर सहायक प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट पदाधिकारी प्रोफेसर आनंद कुमार ने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ भविष्य में भी नियमित रूप से आयोजित की जायेंगी, जिससे छात्र निरंतर औद्योगिक परिवेश से जुड़े रहें. उन्होंने बताया कि संस्थान का प्लेसमेंट प्रकोष्ठ बहुत ही सक्रिय रूप से कार्य कर रहा है और गत वर्ष भी संस्थान के अधिकांश छात्र विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनियों में चयनित हुए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है