पूर्णिया. जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कप 28 जुलाई से शुरू हो रहा है. स्थानीय डीएसए मैदान में आयोजित दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में बालक अंडर-15 तथा बालक एवं बालिका अंडर-17 आयु वर्ग के खिलाड़ी भाग लेंगे. जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल कप प्रतियोगिता में पूर्णिया जिला के वैसे सभी मान्यता प्राप्त विद्यालय (केन्द्रीय विद्यालय एवं नवोदय विद्यालय छोड़कर) जिन्होंने सुब्रतो मुखर्जी स्पोर्ट्स एजुकेशन सोसायटी के वेबसाईट www.subroto.in पर निबंधन कराया हो, भाग ले सकते हैं.उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बालक अंडर-15 आयु वर्ग के खिलाडियों की जन्म तिथि 01.01.2011 के बाद तथा बालक एवं बालिका अंडर-17 आयु वर्ग के खिलाड़ियों की जन्म तिथि 01.01.2009 के बाद की होनी चाहिए. विद्यालय दल के सभी खिलाड़ियों को संबंधित विद्यालय का पंजीकृत एवं अध्ययनरत् छात्र एवं छात्रा होना अनिवार्य होगा.वरीय उप समाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी डेजी रानी ने बताया कि सभी विद्यालय दल के खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए निर्धारित प्रपत्र को पूर्ण रूप से भरकर सभी वांछित प्रमाण पत्रों यथा जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, विद्यालय परिचय पत्र के साथ निर्धारित तिथि को खेल पोशाक के साथ पूर्वाहन 8:00 बजे तक आयोजन स्थल पर उपस्थित रहेंगे.पूर्णिया जिला स्तरीय सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल प्रतियोगिता की विजेता दलें प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में पूर्णिया जिला का प्रतिनिधित्व करेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है