22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डगरूआ प्रखंड में डिग्री कॉलेज खोलने के लिए हाईस्कूल की जमीन का सुझाव

पूर्व सांसद की अगुवाई में डीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल

– पूर्व सांसद की अगुवाई में डीएम से मिला प्रतिनिधिमंडल डगरूआ. पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा के नेतृत्व में डगरूआ प्रखंड मुख्यालय के समीप डिग्री कॉलेज बनाने को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल ने डीएम अंशुल कुमार को विधिवत जमीन का सुझाव दिया. प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से सभी प्रखंडों में डिग्री कॉलेज खोलने की घोषणा के बाद डगरूआ प्रखंड के लोगों में भी डिग्री कॉलेज खोले जाने को लेकर उम्मीदें जगी है. सबों ने जोर देते हुए कहा कि यहां डिग्री कॉलेज खुलने से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के तुरंत बाद जो बच्चे खासकर लड़कियां स्नातक स्तर की डिग्री प्राप्त करने से वंचित रह जाती है.उनके घर से बाहर कहीं अन्यत्र जाकर पढ़ाई करना संभव नहीं हो पाता है.उन बच्चों के लिए प्रखंड मुख्यालय स्तर पर डिग्री कॉलेज खुलने से उच्च शिक्षा प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी. प्रतिनिधि मंडल ने आवेदन के माध्यम से जिला पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि प्रखंड मुख्यालय के समीप पूर्व में खोले गये इंदिरा गांधी मेमोरियल हाई स्कूल डगरूआ परिसर में बिहार के राज्यपाल के नाम चार एकड़ 30 डीसमिल जमीन रजिस्टर्ड है.इसका अद्यतन लगान शुल्क भी भुगतान है.ऐसे में यह स्थल डिग्री कॉलेज के लिए काफी उपयुक्त है.सबों ने कहा कि यहां कॉलेज खुलने से प्रखंड क्षेत्र के सभी 18 पंचायत के अलावा नजदीक के अन्य प्रखंडों के बच्चों को भी नामांकन करवाने की सुविधा होगी.वहीं जिला मुख्यालय की अपेक्षा उन बच्चों के लिए कॉलेज की दूरियां भी कम हो जाएगी.प्रतिनिधि मंडल में प्रखंड प्रमुख रीतेश कुमार,उपप्रमुख मोजाहिर सुल्तान,अवधेश प्रसाद मंडल एवं आरिफ हुसैन शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel